बरेला में प्रेम के जाल में फंसाकर युवती से रेप : शादी करने मुकर गया, पीडि़ता ने दर्ज कराया मामला
जबलपुर, यशभारत। प्रेम के सपने दिखाकर एक 19 वर्षीय युवती के साथ 22 वर्षीय युवक ने शादी का झांसा देकर दुराचार किया। युवती ने शादी की जिद की तो वह मुकर गया। बरेला पुलिस ने रेप का मामला दर्ज कर जांच में लिया है।
बरेला पुलिस के अनुसार गौर नीमखेड़ा निवासी दीपांशु की युवती के साथ दोस्ती थी। दीपांशु युवती के साथ शादी का झांसा देकर रेप करता रहा। 10 अक्टूबर को भी उसने युवती के साथ रेप किया। युवती जब भी शादी के लिए कहती तो वह टाल जाता। 12वीं के बाद पढ़ाई छोड़ चुकी युवती ने दीपांशु को मनाने की कोशिश की, लेकिन जब वह तैयार नहीं हुआ तो उसने थाने पहुंच कर मामला दर्ज कराया।
पुलिस दे रही दबिश
बरेला पुलिस ने आरोपी के खिलाफ रेप का मामला दर्ज कर आरोपी की तलाश में जुटी है। उसका मेडिकल परीक्षण भी कराया गया। बताया जाता है कि युवक व युवती एक ही समाज के हैं। युवक के घरवाले भी इस रिश्ते के लिए तैयार नहीं थे। जिसके बाद वह रिश्ते से मुकर रहा था। पुलिस जगह-जगह दबिश दे रही है।