बरही से गायब गल्ला व्यापारी की बाणसागर जलभराव क्षेत्र में , एनडीआरएफ की टीम कर रही तलाश, नाला से बरामद हुई बाइक, घर में किया था फोन, मुझे कही जाना है, कोई दुकान आ जाओ
कटनी/बरही, यश भारत। बुधवार की सुबह दुकान से किसी काम के लिए बाइक में सवार होकर निकला बरही का गल्ला व्यापारी शारदा अग्रवाल पिता रामप्रसाद उम्र लगभग 55 वर्ष का पता अभी तक नही चल पाया है, उसकी बाइक पुलिस ने रात में ही बाणसागर के जलभराव क्षेत्र कुटेश्वर माइंस मार्ग स्थित खजूरा नाला के पास से बरामद की थी, जब अब एन डी आर एफ कटनी की टीम वोट के सहारे सर्चिंग में जुटी हुई है, सुबह से जारी सर्चिंग अभियान में अभी तक कोई सुराग नहीं मिल पाया है। लापता व्यापारी दुकान से घर फोन किया था की उसे कही जाना है, इसलिए कोई दुकान पहुंच जाए।
लापता गल्ला व्यापारी के परिजनों ने कल ही उसके गायब होने की सूचना दे दी थी।
बाइक बरामद होने के बाद बरही थाना प्रभारी शैलेंद्र सिंह यादव अपने पुलिस अमले के साथ आपरेशन सर्चिंग में जुट गए, किसी अनहोनी के मद्देनजर बरही पुलिस ने कटनी से गोताखोर टीम भी बुला लिया, जो खजुरा नाला के पास बाणसागर जल भराव क्षेत्र में सर्च करने में सुबह से जुटी हुई है।
*दुकान आ जाइए, कही जाना है मुझे*
बुधवार की सुबह रोज की तरह गल्ला व्यापारी शारदा अग्रवाल घर से अमरपुर मार्ग स्थित अपनी दुकान पहुंचा था और करीब 10 बजे से घर बेटी को काल किया की दुकान आ जाओ, मुझे कही जाना है, अपनी बाइक में सवार होकर दुकान से रवाना हुआ था और वापस नही आया, जिसकी बाइक रात खजूरा नाला के पास मिली।
बाइक के आधार पर सर्चिंग
बरही पुलिस और प्रशासनिक अमला बाइक बरामद होने के बाद उसी स्थल पर संदेह के आधार पर सर्चिंग अभियान चला रहा है। मौके पर लोगो की भीड़ जमा हो चुकी है।

कटनी/बरही, यश भारत। बुधवार की सुबह दुकान से किसी काम के लिए बाइक में सवार होकर निकला बरही का गल्ला व्यापारी शारदा अग्रवाल पिता रामप्रसाद उम्र लगभग 55 वर्ष का पता अभी तक नही चल पाया है, उसकी बाइक पुलिस ने रात में ही बाणसागर के जलभराव क्षेत्र कुटेश्वर माइंस मार्ग स्थित खजूरा नाला के पास से बरामद की थी, जब अब एन डी आर एफ कटनी की टीम वोट के सहारे सर्चिंग में जुटी हुई है, सुबह से जारी सर्चिंग अभियान में अभी तक कोई सुराग नहीं मिल पाया है। लापता व्यापारी दुकान से घर फोन किया था की उसे कही जाना है, इसलिए कोई दुकान पहुंच जाए।
लापता गल्ला व्यापारी के परिजनों ने कल ही उसके गायब होने की सूचना दे दी थी।
बाइक बरामद होने के बाद बरही थाना प्रभारी शैलेंद्र सिंह यादव अपने पुलिस अमले के साथ आपरेशन सर्चिंग में जुट गए, किसी अनहोनी के मद्देनजर बरही पुलिस ने कटनी से गोताखोर टीम भी बुला लिया, जो खजुरा नाला के पास बाणसागर जल भराव क्षेत्र में सर्च करने में सुबह से जुटी हुई है।
*दुकान आ जाइए, कही जाना है मुझे*
बुधवार की सुबह रोज की तरह गल्ला व्यापारी शारदा अग्रवाल घर से अमरपुर मार्ग स्थित अपनी दुकान पहुंचा था और करीब 10 बजे से घर बेटी को काल किया की दुकान आ जाओ, मुझे कही जाना है, अपनी बाइक में सवार होकर दुकान से रवाना हुआ था और वापस नही आया, जिसकी बाइक रात खजूरा नाला के पास मिली।
बाइक के आधार पर सर्चिंग
बरही पुलिस और प्रशासनिक अमला बाइक बरामद होने के बाद उसी स्थल पर संदेह के आधार पर सर्चिंग अभियान चला रहा है। मौके पर लोगो की भीड़ जमा हो चुकी है।







