Uncategorizedजबलपुरमध्य प्रदेश
बरगी हत्याकांड : मृतक के परिजनों से पुलिस कर रही पूछताछ , आरोपी की तलाश जारी

जबलपुर यश भारत/ बरगी थाना क्षेत्र के अंतर्गत सनद पिपरिया निवासी 25 वर्षीय युवक की की गई हत्या के मामले में पुलिस द्वारा घटना के बाद से ही तमाम सबूत एवं मृतक पक्ष के कथन लेने के बाद ही यथास्थिति का पता चलेगा की मृतक को किन कारणों से मौत के घाट उतारा गया/
इस घटना के संबंध में पुलिस ने जानकारी देते हुए बताया कि सनत पिपरिया निवासी 25 वर्षीय सुनील पटेल मोहल्ले के ही रहने वाले दिनेश गुप्ता की डेरी में काम करता था उसके साथ में एक बबलू अहिरवार काम करता था और दोनों के बीच में अच्छी मित्रता थी थी सुनील पटेल डेयरी में काम करने के बाद जब खेत की ओर जा रहा था तभी उसके ऊपर बबलू हर बार द्वारा लाठी से हमला किया गया जिससे उसके सिर में गंभीर रूप से चोट आने के कारण मौत हो गई पुलिस ने बताया कि पीएम रिपोर्ट आने के बाद एवं परिजनों के कथन लेने के बाद ही हत्या के कारण का पता चल सकेगा पुलिस द्वारा पूरे घटनाक्रम की पड़ताल की जा रही है/





