जबलपुरमध्य प्रदेश
बरगी में चैनू ने घर में खोल रही थी कच्ची शराब की फैक्ट्री
पुलिस ने दी दबिश, 60 लीटर मदिरा जब्त
जबलपुर, यशभारत। बरगी के बढैयाखेड़ा में 28 वर्षीय एक युवक ने घर में ही कच्ची शराब की फैक्ट्री खोलकर खुलेआम नशे का गोरखधंधा कर रहा था, जिसके बाद सूचना पर पुलिस ने दरिमियानी रात दबिश देकर आरोपी को कच्ची शराब के साथ दबोच लिया।
बरगी पुलिस ने मामले की जानकारी देते हुए बताया कि आरोपी रामकुमार उर्फ चैनू गौड़ पिता केड़ी गौड बढैयाखेड़ा थाना बरगी के बारे में सूचना मिली थी कि आरोपी शराब का अवैध व्यापार कर रहा है। सूचना पर दबिश देकर आरोपी को कच्ची शराब के साथ दबोच लिया गया।
भट्टी में पक रही थी शराब
पुलिस ने बताया कि जब पुलिस ने आरोपी के घर में दबिश दी तो वहां का मंजर चौकाने वाला था। आरोपी भट्टी में शराब पका रहा था और उसे बेचने हेतु स्टोर कर रहा था।