बरगी बांध में हुई पार्टी का मामला:संघ का आरोप; मुख्य अभियंता की गाड़ी खुद ही पार्टी में खड़ी थी
जबलपुर, यशभारत। बरगी बांध के सुरक्षित एरिया में हुई शादी को लेकर मध्य प्रदेश तृतीय वर्ग शासकीय कर्मचारी संघ ने मोर्चा खोल दिया हैं। संघ का आरोप है जिस दिन बरगी बांध में कन्या का विवाह हुआ उसी दिन मुख्य अभियंता की कार पार्टी स्थल में मौजूद थी। जिसको लेकर संघ ने संभागायुक्त से मुख्य अभियंता के खिलाफ कार्यवाही की मांग की है।
दरअसल जबलपुर के रानी अवंती बाई लोधी परियोजना बरगी बांध में बड़ी लापरवाही सामने आई थी। जहां बिना अनुमति के बरगी बांध में 8 फरवरी को टेंट लगाया गया था। वहीं 9 फरवरी को शादी आयोजित की गई थी जिसमें सैकड़ों लोग पहुंचे थे। खास बात यह थी कि देर रात तक चलती रही इस पार्टी में सैकड़ों लोग शामिल हुए थे। जो बिना किसी रोक-टोक के बांध के गेट तक आते-जाते रहे। जब आयोजन के बाद बरगी बांध में हुए शादी की तस्वीरें वायरल हुई। उसके बाद आनन-फानन में कार्यवाही को लेकर चर्चा का बाजार गर्म हो गया था।वहीं अब आयोजन को को लेकर मध्यप्रदेश तृतीय वर्ग शासकीय कर्मचारी संघ के द्वारा संभाग आयुक्त कार्यालय में मुलाकात कर मुख्यअभियंता डीएल वर्मा के निलंबन की मांग की हैं।