जबलपुरमध्य प्रदेश

बड़ी वारदात से सनसनी :  अलमारी का लॉकर टोड़कर 3 लाख नगद और सोने चांदी के जेबरात ले गये चोर

WhatsApp Icon
Join Yashbharat App

 

नरसिंहपुर/तेंदूखेड़ा । इन दिनों तेंदूखेड़ा क्षेत्र मे चोरी की घटनायें कम नहीं हो पा रहीं है। हर सप्ताह अज्ञात चोर ग्रामीण क्षेत्रों मे प्रतिष्ठित कृषकों के यहां हाथ साफ करते हुये नगदी और सोने चांदी के जेबरात लेकर जा रहे है। विगत सप्ताह समीपी ग्राम बिचुआ देवरी मे एक पटेल परिवार के यहां चोरी की अभी तक कोई जानकारी नहीं लग पाई थी कि शुक्रवार- शनिवार की दरमियानी रात समीपी ग्राम सुन्हेटी मे सीताराम राठोर के घर से चोरों ने धावा बोलकर अल्मारी का लॉकर तोड़ उसमें रखे 3 लाख नगद 1 हार 1 मंगलसूत्र 2 पांचाली झुमकी 1 जोड़ी कान सोने के आभूषण तथा 4 चांदी की पायल चुराकर ले गये।

बेटी की शादी मे जुटा था परिवार

पीडि़त सीताराम राठोर ने हमारे प्रतिनिधि को बताया कि आगामी 22 अप्रैल को उसकी बिटिया की शादी के लिये कृषि उपज बैचकर धन संग्रह करने के साथ अन्य तैयारियों मे जुटा हुआ था। नगदी चले जाने के बाद अब उसके सामने एक आर्थिक संकट टूट पड़ा है। घटना की जानकारी पुलिस थाने मे दर्ज कराई है। पुलिस ने मौके पर पंहुचकर साक्ष जुटाने सहित डाग स्क्वॉड के माध्यम से चोरों का पता लगाया जा रहा है।

Related Articles

Back to top button