जबलपुरमध्य प्रदेश

 बड़ी खबर : भैंसवाही गौवंश मामले में एक और आरोपी गिरफ्तार, न्यायालय ने भेजा जेल

नैनपुर | भैंसवाही गौवंश मामले में फरार चल रहे एक और आरोपियों को पुलिस ने हिरासत में लेकर न्यायालय के समक्ष पेश किया गया जहां से आरोपी को जेल भेज दिया गया।

पुलिस अधीक्षक मडंला रजत सकलेचा के निर्देशन में व अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मडंला अमित वर्मा व एसडीओपी नेहा पच्चिसिया के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी बलदेव सिंह मुजाल्दा के द्वारा एक टीम गठित कर भैसवाही में बड़ी कार्रवाई किया था। तत्पश्चात 11 आरोपी में से एक आरोपी मोके से गिरफ्तार किया गया शेष 10 आरोपी फरार चल रहे थे जिनमें है से 22 जून को गौवंश वध प्रतिषेध अधिनियम सन 2004 के मामले के फरार आरोपी आजम कुरैशी पिता अब्दुल समद कुरैशी उम्र 54 साल निवासी ग्राम भैसवांही थाना नैनपुर व आरोपी आसीम कुरैशी पिता जलील कुरैशी उम्र 42 वर्ष निवासी ग्राम भैंसवाही थाना नैनपुर जिला मडंला से फरार होकर अपने रिश्तेदारी में बहैर जिला बालाघाट मे होने की सूचना मिली थी। मौके पर पहुंचकर हमराह स्टाफ ने घेराबंदी कर दबिश देकर तलाशी ली गई जहां से आरोपी पकड़ाए गये। जिन्हें माननीय न्यायालय ने जेल बारेंट काटा गया। इसके बाद तीसरा आरोपी शहजाद कुरेशी पिता नवाव कुरेशी उम्र 33 वर्ष निवासी भैसवाही को भी पुलिस ने गिरफ्तार कर 25 जून को माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया गया जहां से आरोपी को जेल भेजा गया। गौवंश के अपराध में लिप्त आरोपियों को पकडने में निरीक्षक बलदेव सिंह मुजाल्दा, उनि निधि नेमा, उनि रमेश इंगले, सउनि भागचंद बोपचे, सउनि राजेश सेवईवार, सउनि यशवंत राहंगडाले, प्रआर भागचंद मर्सकोले, प्रआर ज्योति नाग. आर सजल, आर प्रशांत, आर सुनील, आर पेयन्त, आर रामलाल मोये, आर ओम प्रकाश बघेल, चालक आर रंजीत की अहम भूमिका रहीं। टीम को पुलिस अधीक्षक मंडला रजत सकलेचा के द्वारा आरोपियो की गिरफ्तारी हेतु 5-5 हजार रुपये के ईनाम से पुरस्कृत करने की घोषणा की गई है।

Rate this post

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button