बड़ी खबर : अवैध कॉलोनी काटने वालों के विरूद्ध होगी सख्त कार्रवाई : कलेक्टर श्रीमती चौहान
ग्वालियर / अवैध कॉलोनियों के विरूद्ध अभियान चलाकर की जायेगी कार्रवाई । अवैध कॉलोनी काटने वाले कॉलोनाइजर एवं भू-स्वामी के विरूद्ध भी की जायेगी कार्रवाई । विधिवत सुनवाई के उपरांत खसरे में भी इन्द्राज किया जायेगा । कलेक्टर श्रीमती रुचिका चौहान ने शनिवार को अवैध कॉलोनियों के विरूद्ध कार्रवाई को लेकर विभागीय अधिकारियों की बैठक में यह निर्देश दिए हैं।
अवैध कॉलोनियों के संबंध में आयोजित बैठक में नगर निगम आयुक्त श्री अमन वैष्णव, अपर कलेक्टर श्रीमती अंजू अरुण कुमार, श्री कुमार सत्यम व श्री टी एन सिंह, शहरी क्षेत्र के सभी एसडीएम, सिटी प्लानर श्री पवन सिंघल सहित नगर निगम की बीओ एवं बीआई उपस्थित थे।
कलेक्टर श्रीमती रुचिका चौहान ने स्पष्ट निर्देश दिए हैं कि किसी भी प्रकार नई अवैध कॉलोनियों का निर्माण नहीं होना चाहिए। अवैध कॉलोनियों के निर्माण के विरूद्ध सख्त से सख्त कार्रवाई की जाए। उन्होंने यह भी निर्देशित किया है कि अनुविभागीय अधिकारियों द्वारा अवैध कॉलोनियों के संबंध में सौंपी गई सूचियों का नगर निगम के बीओ, बीआई एवं पटवारी संयुक्त रूप से निरीक्षण कर अपनी रिपोर्ट प्रस्तुत करें। जिन कॉलोनियों को पूर्व में वैध किया जा चुका है, उन्हें छोड़कर शेष कॉलोनियों की विस्तृत रिपोर्ट प्रस्तुत करें, ताकि अवैध कॉलोनियों के विरूद्ध नियमानुसार कार्रवाई की जा सके।
कलेक्टर श्रीमती रुचिका चौहान ने कहा है कि अवैध कॉलोनियों के विरूद्ध कार्रवाई में राजस्व अधिकारी, निगम अधिकारी एवं पुलिस विभाग के अधिकारी संयुक्त रूप से दल बनाकर कार्रवाई करें। अवैध कॉलोनी काटने वाले व्यक्तियों के साथ-साथ भू-स्वामी पर भी हो कार्रवाई। निगम के बिल्डिंग अधिकारियों द्वारा अपने-अपने क्षेत्र में अवैध कॉलोनी काटने वालों को नोटिस जारी कर सुनवाई करें। इसके उपरांत अवैध कॉलोनी काटने वालों के विरूद्ध हो कार्रवाई। अवैध कॉलोनी के संबंध में विधिवत खसरे में भी इन्द्राज कराया जाए।
नगर निगम आयुक्त श्री अमन वैष्णव ने बैठक में निगम के सभी बीओ, बीआई और पटवारियों को निर्देशित किया है कि वे अपने-अपने क्षेत्र की सभी अवैध कॉलोनियों की जाँच कर संयुक्त हस्ताक्षर से अपनी रिपोर्ट प्रस्तुत करें, ताकि आगामी कार्रवाई की जा सके।
बैठक में बताया गया कि अनुविभाग क्षेत्र मुरार में 605, लश्कर में 187, झांसी रोड़ क्षेत्र में 186 एवं ग्वालियर क्षेत्र में 774 अवैध कॉलोनियों की सूची तैयार की गई है। इन सभी की जांच कर रिपोर्ट प्रस्तुत की जायेगी।
बैठक में अनुविभागीय अधिकारी ग्वालियर श्री अतुल सिंह, लश्कर श्री नरेन्द्र बाबू यादव, मुरार श्री अशोक चौहान तथा झांसी रोड के अनुविभागीय अधिकारी श्री विनोद सिंह ने अपने-अपने क्षेत्र की अवैध कॉलोनियों के संबंध में विस्तार से जानकारी दी तथा रणनीति बनाकर कार्रवाई करने की बात कही।