जबलपुरमध्य प्रदेश
बड़ा हादसा टला! : कालपी रोड पर धरासाई हुआ दरख्त, बाल-बाल बचे राहगीर, पानी-तूफान का कहर …देखे वीडियो…
सड़क पर लगा लंबा जाम
जबलपुर, यशभारत। बरेला मंडला रोड के पास कालपी में आंधी और पानी के कहर के बीच आज उस वक्त बड़ा हादसा होते-होते टल गया जब, बीच रोड पर एक विशाल दरख्त धरासाई हो गया। जिसके बाद रोड़ की दोनों साइड में लंबा जाम लग गया। राहगीरों ने रास्ता खोलने दरख्त को बीच रोड से काटकर अलग किया। तब कहीं जाकर लोग अपने गंतव्य तक जा सके।
पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष दिनेश यादव ने बताया कि कालपी रोड पर आंधी और पानी तेज था, जिसके चलते हवाएं तेज चलने के कारण रोड के किराने लगा पेड़ धरासाई हो गया। गनीमत यह रही कि किसी प्रकार की हानि नहीं हुई। जिसके बाद लोगों ने पेड़ को काटकर रास्ता खोला। इस दौरान सड़क पर लंबे जाम की स्थिति रही।