जबलपुरमध्य प्रदेशराज्य
बगैर अनुमति के परिवहन करते माईनिग ने दबोचे हाईवा

जबलपुर। खनिज विभाग के अमले द्वारा खनिज का परिवहन कर रहे वाहनों की जाँच की गयी l उक्त जाँच खनिज जाँच नाका तिलवारा मे की गयी है l जाँच के दौरान लगभग 10 वाहनों की जाँच की गयी l जिनमे नियमानुसार खनिज परिवहन की रॉयल्टी / etp पायी गयी है l जाँच दौरान वाहन हाईवा क्र. MP20GB3627 को गिट्टी खनिज का परिवहन करते रोका गया l मौक़े पर उक्त वाहन के पास खनिज परिवहन करने की वैधानिक अनुमती या रॉयल्टी नहीं पायी गयी थी l जिसे मौक़े से मय खनिज के जप्त कर थाना तिलवारा की अभिरक्षा मे खड़ा किया गया है l उक्त वाहन पर खनिज के अवैध परिवहन का प्रकरण तैयार कर माननीय न्यायालय कलेक्टर जबलपुर की ओर प्रस्तुत किया जा रहा है lउक्त कार्यवाही खनि निरीक्षक दुवेंद्र पटले दीपा बारेवार तथा अभिषेक पटले द्वारा सैनिको के साथ की गयी l