बकाया किराया राशि जमा न किये जाने पर दुकानों में तालाबंदी की कार्रवाई

जबलपुर। बाजार विभाग द्वारा निगमायुक्त आशीष वशिष्ठ के निर्देशानुसार निगम स्वामित्व की दुकानों का बकाया किराया राशि जमा न करने वाले संचालकों के विरूद्ध की जाकर दुकानों में तालाबंदी की कार्रवाई की गयी। कार्रवाई के संबंध में बाजार अधीक्षक दिनेश प्रताप सिंह ने बताया कि नौदरापुल द्वितीय मंजिल मार्केट दुकान क्रं. 17 रेखा चौधरी बकाया किराया 11,853/-, दुकान क्रं. 16 स्वंय नारंग बकाया किराया 9,370/-, दुकान क्रं. 10 बरडिया कान्सुल टेन्समपार्टनर बकाया किराया 24,478/-, दुकान क्रं. 09 श्रीमति ऊषा श्रीवास्तव बकाया किराया 11.726/- रूपये जमा न करने के कारण कुल 4 दुकानों में तालाबंदी कर सील की गई है। निगम स्वामित्व की दुकानों के दुकानदारों से अपील की जाती है कि निगम की दुकानों का बकाया किराया निगम कोष में जमा करें और निगम के विकास में सहयोग प्रदान करें। निगम द्वारा सामुहिक अभियान चला कर निगम स्वामित्व की संपूर्ण दुकानों में लगातार कार्यवाही की जावेगी। कृपया अप्रिय कार्यवाही से बचे ओर निगम की बकाया किराया राशि जमा करें।