जबलपुरमध्य प्रदेश
बंटवारे को लेकर भाई ने भाई का खोल दिया सिर : पीडि़त अस्पताल में भर्ती
जबलपुर, यशभारत। ग्वारीघाट थाना अंतर्गत बंटवारे को लेकर बड़े भाई पर छोटे भाई ने लाठी से दनादन सिर में वार कर जख्मी कर दिया। जिसे आनन फानन में अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। पीडि़त की रिपोर्ट पर पुलिस ने मामला दर्ज कर, जांच मे ंलिया है।
जानकारी अनुसार पुलिस ने बताया कि राजेन्द्र नायडू 68 वर्ष निवासी बादशाह हलवाई मंदिर के पास ग्वारीघाट ने सूचना दी कि वह घर के सामने खड़ा था तभी वहीं पर छोटा भाई अनिल साहू आया और घरेलू बंटवारे की बात को लेकर गाली गलोज करने लगा, उसने गालियां देने से मना किया तो अनिल नायडू ने लाठी से हमलाकर सिर लहूलुहान कर दिया और मौके से फरार हो गया।