
ग्वालियर में एक फेसबुक फ्रेंड ने 10वीं की छात्रा से दोस्ती कर उसे प्यार के जाल में फंसाया फिर मिलने बुलाकर उसका अपहरण कर लिया है। घटना 7 अप्रैल शाम 4 बजे मुरार काशीपुरा की है। छात्रा जब घर नहीं लौटी तो परिजन को चिंता हुई। जब उसके सोशल मीडिया अकाउंट खंगाले गए तो उसके पंजाब के लड़के से दोस्ती होने का पता लगा। पुलिस ने सोशल मीडिया अकाउंट और छात्रा के मोबाइल को जांच में लिया है। शुक्रवार रात छात्रा की लोकेशन दिल्ली और शनिवार दोपहर जालंधर मिल रही है। पुलिस की दो टीम छात्रा को लेने के लिए रवाना हो गई हैं।
यह है पूरा मामला
उपनगर मुरार के काशीपुरा निवासी 16 वर्षीय काजल (बदला हुआ नाम) एक कॉन्वेंट स्कूल से दसवीं की छात्रा है। कुछ समय पहले छात्रा को पंजाब निवासी जसविंदर (बदला हुआ नाम) ने फेसबुक पर फ्रेंड रिक्वेस्ट भेजी थी। जिसे छात्रा ने स्वीकार कर लिया था। कुछ ही दिन में दोनों के बीच गहरी दोस्ती हो गई थी या कहें प्यार हो गया था। सात अप्रैल को फेसबुक फ्रेंड ने छात्रा को मिलने बुलाया था। छात्रा सहेली के घर जाने की कहकर निकली थी, लेकिन फिर घर ही नहीं लौटी। जब रात तक उसका कुछ पता नहीं चला और मोबाइल भी बंद आ रहा था तो परिजन ने अपने स्तर पर छानबीन शुरू की। साथ ही मुरार थाना पहुंचकर लापता होने की बात कही। जिसके बाद पुलिस ने छात्रा की तलाश शुरू कर दी। छात्रा के सोशल मीडिया अकाउंट खंगालने पर पता लगा कि वह पंजाब के किसी जसविंदर के साथ संपर्क में थी। आखिरी बार इसी ने कॉल कर छात्रा को मिलने बुलाया था।