जबलपुरदेशभोपालमध्य प्रदेशराज्य
फेसबुक अब ‘मेटा’ नाम से जानी जाएगी, जुकरबर्ग बोले- वर्चुअल रियलिटी विजन हासिल करने के लिए खुद को री-ब्रांड कर रहे

सोशल मीडिया कंपनी फेसबुक अब ‘मेटा’ नाम से जानी जाएगी। फेसबुक के फाउंडर और CEO मार्क जुकरबर्ग ने गुरुवार को ऑकलैंड में आयोजित सालाना कॉन्फ्रेंस में यह घोषणा की। उन्होंने कहा, ‘भविष्य के वर्चुअल-रियलिटी विजन (मेटावर्स) को हासिल करने के लिए हम खुद को री-ब्रांड कर रहे हैं। अब हमारे लिए फेसबुक फर्स्ट की जगह मेटावर्स फर्स्ट होगा।’