
जयपुर में शनिवार से राजस्थान वित्त निगम, किशनगढ़(अजमेर) के प्रबंधक कैलाश चंद बुनकर के घर एसीबी की रेड जारी है। इस रेड में अब तक 6.50 करोड़ रुपए की प्रॉपर्टी मिली है। जो बुनकर की आय से 758 प्रतिशत ज्यादा है। साथ में खातों में 64 लाख रुपए की 30 एफडीआर और एलआईसी के पेपर मिले हैं।
एसीबी की रेड अभी भी चल रही है। एसीबी के डीजी एल सोनी ने बताया कि एसीबी मुख्यालय द्वारा कैलाश चंद बुनकर के खिलाफ शिकायत वैरीफाई की गई थी। छापे के बाद आय से अधिक संपत्तियां अर्जित करने का मामला दर्ज किया गया।
एसीबी की एडिशनल एसपी वंदना भाटी के साथ जयपुर और अजमेर चौकी की टीम ने तीन विभिन्न ठिकानों पर तलाशी ली। कार्रवाई के दौरान बुनकर द्वारा लगभग 6.50 करोड़ से भी अधिक की प्रॉपर्टी मिली।