कटनीजबलपुरमध्य प्रदेश

प्रेशर कुकर सुधारने का झांसा देकर करते थे रैकी, फिर करते थे चोरियां  :अन्तर्राज्यीय चोर गिरोह का पर्दाफाश, तीन आरोपी गिरफ्तार 

WhatsApp Icon
Join Yashbharat App

कटनी/पन्ना, यशभारत। कोतवाली पुलिस ने एक अन्तर्राज्यीय चोर गिरोह का पर्दाफाश करते हुए 3 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों ने पूछताछ में कई वारदातों को कबूलते हुए चोरी का माल भी बरामद करवाया है। आरोपी प्रेशर कुकर सुधारने का झांसा देकर रैकी करते थे। पुलिस ने बताया कि लालता प्रसाद ने विगत दिनों में कोतवाली में रिपोर्ट दर्ज कराई अज्ञात चोरों ने घर का ताला तोडक़र आलमारी में रखे सोने-चांदी के जेवरात व अन्य कीमती सामान पार कर दिया है।

 

रिपोर्ट पर धारा 457, 380 के तहत मामला कायम कर विवेचना में लिया गया। वारदात से वरिष्ठ अधिकारियों को अवगत कराया गया। पुलिस अधीक्षक के मार्गदर्शन में चोरी का खुलासा करने के लिए शहर एवं शहर से बाहर लगे लगभग 250 सीसीटीव्ही कैमरों को खंगाला गया। साथ ही मुखबिर तंत्र को सक्रिय किया गया। सीसीटीव्ही कैमरों को बारीकी से देखने पर पाया कि कार क्रमांक यूपी 95टी 7921 संदेहास्पद अवस्था में दिखाई दी। जिस पर पुलिस ने सायबर सेल की मदद लेते हुये जानकारी एकत्रित की। विगत 8 अपै्रल को कोतवाली थाना प्रभारी को मुखविरों द्वारा उक्त कार के छतरपुर में होने की सूचना दी गई।

 

पुलिस ने घेराबन्दी कर कार सहित कार में सवार 2 संदेहियो को अभिरक्षा में लिया। मामले में संदेहियो से पूछताछ की गई। जिस पर आरोपियों ने चोरी की वारदात को किया जाना स्वीकार किया। साथ ही घटना में एक अन्य आरोपी के शामिल होने की जानकारी दी गई, जिस पर उक्त आरोपी को जिला महोबा से गिरफ्तार किया गया। पुलिस टीम ने आरोपियो के पास से घटना में प्रयुक्त 1 लोहे की सब्बल, प्रेशर कटर, चोरी गये सोने चांदी के आभूषण एवं नगद रुपये जप्त किये गये। एसपी ने बताया कि आरोपी प्रेशर कुकर सुधारक बनकर सूने घरों की रेकी करते थेे।

 

फिर बाहर से चोरों को बुलाकर वारदात को अंजाम देते थे। आरोपियों से सोने-चांदी के जेवरात बरामद किए गए। जिसमे 90 ग्राम सोने व 600 ग्राम चांदी के आभूषण, 1 लाख 1 हजार रुपये नगद, घटना मे प्रयुक्त एक कार एवं अन्य मशरूका जप्त किया गया।

Related Articles

Back to top button
Notifications Powered By Aplu