जबलपुरमध्य प्रदेश

प्रेम प्रसंग में की थी युवक की हत्या : गला दबाकर शव को खेत में फेंका

मंडला| मंडला में एक युवक की हत्या कर दी गई, जिसकी गुत्थी सुलझाने के लिए पुलिस प्रयास कर रही थी। हत्या की गुत्थी सुलझाने बिछिया पुलिस लगातार पतासाजी करती रही और आखिरकार बिछिया पुलिस ने इस अनसुलझी हत्या का खुलासा कर दिया। हत्या के आरोपी को बिछिया पुलिस ने न्यायालय में पेश कर जेल भेज दिया।

 

जानकारी अनुसार विगत 10 दिसंबर को मृतक बृजेश भारतीय की नानी अमरावती ने ग्राम कोटवार के साथ बिछिया थाना आकर रिपोर्ट दर्ज कराई कि उसका नाती बृजेश की लाश को गांव के बच्चों ने रात्रि 9 बजे करीब मेरे घर पर लेकर आए थे और बृजेश के गले में नाखूनों के निशान थे। सूचना की तस्दीक के बाद मर्ग पंजीबद्ध कर जांच में लिया गया। मर्ग जांच पर मामला हत्या का दर्ज कर अज्ञात आरोपी के विरूद्ध अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना शुरू की गई। बताया गया कि मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस अधीक्षक मंडला द्वारा थाना प्रभारी बिछिया को आदेशित किया गया कि मामले में अज्ञात आरोपी का पता लगाकर जल्द से जल्द गिरफ्तार करें। अनुभागीय अधिकारी बिछिया के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी बिछिया द्वारा मामले का जल्द खुलासा करने के लिए एक टीम गठित की गई।

 

टीम द्वारा अज्ञात आरोपी की पतासाजी शुरू की गई। इस हत्या के मामले की विवेचना के दौरान प्राप्त साक्ष्य के आधार पर मामला प्रेम प्रसंग से जुड़े होने की जानकारी मिली। हत्या को अंजाम देने वाले आरोपी शैलु भारतीय पिता खोजु सिंह जाति बेगा निवासी कन्हरी खुर्द थाना बिछिया गिरफ्तार किया गया। पूछताछ में आरोपी ने बताया कि 9 दिसंबर की रात्रि करीब 9 बजे बृजेश भारतीय का गला दबाकर पच्चु बेग के खेत में हत्या कर दी थी।

 

हत्या के मामले में आरोपी को गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय में पेश कर जिला जेल मंडला भेज दिया गया। आरोपी को पकडऩे में थाना प्रभारी बिछिया धर्मेंद्र सिंह धुर्वे, सहायक उप निरीक्षक धनपाल, प्रधान आरक्षक विवेक, अजीत,गणेश, आरक्षक अरविंद बर्मन, संजय, नवीन, महेंद्र, सुलोचना, सैनिक महावीर का विशेष योगदान रहा।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button