प्रसिद्ध गीतकार स्व विट्ठल भाई पटेल की 88 वी जन्म जयंती पर कल परिचर्चा तथा सम्मान कार्यक्रम का आयोजन श्रीसंत भवन में
सागर यशभारत (संभागीय ब्यूरो)/ प्रसिद्ध गीतकार स्व विट्ठल भाई पटेल की 88 वी जन्म जयंती के अवसर पर मंगलवार 21 मई को शाम 05 बजे उनके जीवन पर परिचर्चा तथा सम्मान कार्यक्रम का आयोजन भगवानगंज स्थित श्री संत भवन में किया जा रहा है।
राजकपूर प्रोड्यूसर ग्रुप की फिल्म बॉबी के गीत “झूठ बोले कौवा काटे…” से देश भर में धूम मचाने वाले प्रसिद्ध गीतकार तथा राष्ट्रीय कवि के साथ ही देश प्रदेश की राजनीति में विख्यात गांधीवादी नेता, स्व विट्ठलभाई पटेल की 88 वीं जयंती पर उनके परिजनों व प्रशंसकों द्वारा श्री संत भवन मे सभी साहित्यकार, सामाजिक संस्था, कवि, राजनेताओ व प्रबुद्धजनों की उपस्थिति में श्री विट्ठल भाई जी पटेल के बहुआयामी जीवन पर परिचर्चा का आयोजन किया गया है। इस दौरान उनकी धर्मपत्नी श्रीमती कमलाबेन पटेल व उनके राजनीतिक,सामाजिक, साहित्यिक व सांस्कृतिक सफर में सहयोगी रहे साथियों को भी सम्मानित किया जाएगा।
कार्यक्रम के आयोजक सुनील भाई, राजू भाई पटेल एवं समस्त शुभचिंतक व विट्ठल भाई पटेल परिवार ने 21 मई मंगलवार को शाम 5:00 बजे श्री संत भवन, यूनियन बैंक के पीछे, बजाज एजेंसी, राधेश्याम भवन के बाजू में आयोजित उक्त कार्यक्रम में स्व विट्ठल भाई पटेल के समस्त सहयोगियों, प्रशंसकों, सभी साहित्यकार, सामाजिक संस्था, कवि, राजनेताओ व प्रबुद्धजनों को सादर आमंत्रित कर उपस्थित होने का अनुरोध किया है।