
देश के 8 रिटायर्ड जज, 97 रिटायर्ड नौकरशाहों और 92 रिटायर्ड आर्मी ऑफिसर्स सहित 197 लोगों ने PM नरेंद्र मोदी के समर्थन में खुला पत्र लिखा है। यह लेटर चार दिन पहले 108 नौकरशाहों के कांस्टिट्यूशनल कंडक्ट ग्रुप (CCG) की तरफ से PM मोदी को लिखे गए पत्र का जवाब माना जा रहा है। उस पत्र में CCG ने PM से देश में भाजपा शासित राज्यों की ‘नफरत की राजनीति को खत्म’ करने की अपील की थी।
यह लोग पीएम के लिए जनता की राय बदलना चाहते हैं
शनिवार को पत्र लिखने वाली हस्तियों ने कहा है कि CCG की चिट्ठी उस हताशा का परिणाम है, जो हालिया विधानसभा चुनावों में PM मोदी के प्रति एकजुटता दिखाते हुए सामने आया है। उनका कहना है कि ऐसे लोग खुद को ऐसा दिखाते हैं कि वह समाज के हित के लिए काम कर रहे हैं, जबकि वह हकीकत में मोदी सरकार विरोधी हैं और जनता की राय को सरकार के खिलाफ बदलना चाहते हैं।







