देश

प्रकाश पर्व : गुरुद्वारे पहुंची महापौर प्रीति संजीव सूरी, मत्था टेककर शहर की सुख शांति और अमनचैन की कामना की

कटनी। गुरु नानक देव जी की जयंती के अवसर पर शहर भर में विविध धार्मिक कार्यक्रमों का सिलसिला चल रहा है। इसी क्रम में बरही रोड स्थित गुरुद्वारे में भी सुबह से धार्मिक कार्यक्रम आयोजित हो रहे हैं। नगर के मध्य स्थित बरही रोड गुरुद्वारे में महापौर प्रीति संजीव सूरी ने नगर निगम के अन्य जनप्रतिनिधियों के साथ माथा टेकते हुए शहर के अमन चैन और सुख समृद्धि की मंगल कामना की।
नगर निगम के जनप्रतिनिधियों को साथ लेकर महापौर प्रीति संजीव सूरी जब बरही रोड स्थित गुरुद्वारा पहुंची तो उनका वहां मौजूद धर्म प्रेमी लोगों ने आत्मीय अभिवादन किया। महापौर श्रीमती सूरी ने दरबार में माथा टेकते हुए वहां चल रहे धार्मिक कार्यक्रमों में पूरे श्रद्धा भाव से हिस्सा लिया। इस दौरान महापौर श्रीमती सूरी के साथ एमआईसी मेंबर सुभाष शिब्बू साहू, रमेश सोनी,जय नारायण निषाद,बीना बैनर्जी,पार्षद सीमा श्रीवास्तव, वंदना राज किशोर यादव सहित अन्य की मौजूदगी रही।Screenshot 20241115 175925 WhatsApp2

Screenshot 20241115 175930 WhatsApp2

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button