प्यार में मिला धोखा : लार्डगंज में युवती की मिली संदिग्ध लाश
दमोह से जबलपुर पहुंचे परिजन, पुलिस जांच में जुटी, क्षेत्र में सनसनी
जबलपुर, यशभारत। लार्डगंज की यादव कॉलोनी में आज रविवार की अलसुबह उस वक्त हड़कंप मच गया गया जब किराए के कमरे में युवती की लाश बरामद की गई। आसपास के लोगों ने जब युवती के कमरे का दरबाजा बंद देखकर अचंभित थे। जिसके बाद पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंचे पुलिस बल ने दरबाजा तोड़ा तो संदिग्ध हालत में युवती की लाश बरामद की गई। प्रारंभिक जांच में पता चला है कि युवती किसी से बेइंतहा प्रेम करती थी, लेकिन पे्रमी ने कहीं और शादी कर ली। पुलिस मामले की पड़ताल में जुटी है।
जानकारी अनुसार प्रेमी के झांसे में आकर 22 वर्षीय युवती ने परिवार छोड़ा और सिंगपुर, दमोह से जबलपुर आ गयी और यहां यादव कॉलोनी में किराए के कमरे में रहने लगी। परिजन इस रिश्ते के पक्ष में नहीं थे। लेकिन बाद में पता चला कि प्रेमी ने कहीं और शादी कर ली है। जिसके बाद युवती अंदर से टूट चुकी थी। जिसके बाद उसका आज शव बरामद किया गया।
परिजनों ने बताया-युवक का था अफेयर
मौके पर पहुंचे लार्डगंज एसआई सतीश झारिया ने बताया कि युवती की मौत की जानकारी लगते ही परिजन यहां जबलपुर पहुंच गए है। प्रारंभिक जांच में यह पता चला है कि युवती जिस युवक से प्यार करती थी, उसका कहीं और
अफेयर था और उसने कहीं और शादी कर ली। मामले की पूरी जांच के बाद ही स्थिति स्पष्ट हो सकेगी।
एनजीओं की ट्रेनिंग की थी
परिजनों ने पुलिस को दिए बयान में बताया है कि युवती यहां जबलपुर में एक एनजीओं में कार्य करने के लिए ट्रेनिंग करती थी। लेकिन उन्हें क्या पता था कि उनकी बेटी प्यार में पड़कर मौत को गले लगा लेगी।
क्षेत्र में सनसनी
युवती की लाश मिलने की खबर के बाद क्षेत्र में सनसनी है। मौके पर पहुंचे परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। युवती के पिता ने पुलिस को बताया कि मामला प्रेम प्रसंग का था। लेकिन बीच में ही छोड़कर युवक भाग गया ।
दरबाजा था अंदर से बंद
लार्डगंज पुलिस ने बताया कि जिस वक्त युवती का शव कमरे से बाहर निकाला गया दरबाजा अंदर से बंद था और कमरे में केवल एक ही दरबाजा था। जिसके बाद यह तथ्य सामने आ रहे है कि युवती ने सुसाइड किया है। पूरा मामला तो पीएम रिपोर्ट आने के बाद ही स्पष्ट हो सकेगा। फिलहाल पुलिस जांच जारी है।