
पॉर्न फिल्में बनाने और डिस्ट्रीब्यूट करने के आरोप में गिरफ्तार और जमानत पर बाहर आए बॉलिवुड ऐक्ट्रेस शिल्पा शेट्टी के पति राज कुंद्रा को सुप्रीम कोर्ट से बुधवार को बड़ी राहत मिली है। देश की सर्वोच्च अदालत ने अगले 4 हफ्ते तक उनकी गिरफ्तारी पर रोक लगा दी है। अदालत ने यह फैसला पोर्न फिल्म से जुड़े एक अन्य केस में सुनाया है। सुप्रीम कोर्ट ने इसी के साथ महाराष्ट्र सरकार को एक नोटिस भी जारी किया है।