पैदल जा रहे हैं मजदूर को कार चालक ने कुचला : इलाज के दौरान मौत मामला दर्ज

जबलपुर यश भारत |बस स्टैंड के गौ माता चौक में विगत दिनों पैदल जा रहे एक मजदूर को अज्ञात वाहन ने सीधी टक्कर मार दी थी हादसे के दौरान मजदूर रोड से उछलकर 10 फीट दूर जा गिरा आनन-फानन में राहगीरों ने उसे तत्काल 108 से मेडिकल में भर्ती किया जहां इलाज के दौरान मजदूर ने दम तोड़ दिया जिसके बाद पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज खंगाले तो आरोपी कार चालक निकला जिसके खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है|
पुलिस ने मामले की जानकारी देते हुए बताया कि मुनीर खान पिता शेख मोहम्मद 40 वर्ष मुजावर मोहल्ला का निवासी था जो विगत दिनों रात काम से घर लौट रहा था तभी गौ माता चौक के पास अज्ञात वाहन ने युवक को कुचल दिया और मौके से फरार हो गया पुलिस ने मर्ग कायम कर मामला जांच में लिया था सीसीटीवी फुटेज मैं मिले सबूत
पुलिस ने मामले की जानकारी देते हुए बताया कि मामले में मर्ग कायम कर जब सीसीटीवी फुटेज खंगाले तो आरोपी कार क्रमांक एमपी20 टीसी 3651 का चालक निकला जिसके खिलाफ दर्ज करते हुए सरगर्मी से कार चालक की तलाश जारी है