पेराडाइज होटल में पकड़े गए युवक-युवतियां : पुलिस को देखते ही संदिग्ध अवस्था में भागने की कोशिश, पकड़े गए
जबलपुर, यशभारत। कोतवाली के होटल पेराडाइज में लंबे समय से अवैध गतिविधियां संचालित थीं। क्षेत्रीय लोगों ने अनेक बार पुलिस से शिकायत की थी, जिसके बाद पुलिस ने दबिश देकर दो युवक, युवतियों को होटल में संदिग्ध हालत में पकड़ा है। जिनके खिलाफ प्रतिबंधात्मक कार्रवाई की जा रही है।
कोतवाली थाना प्रभारी अनिल कुमार गुप्ता ने मामले की जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस को सूचना मिली थी कि नरघैया के पास स्थित होटल पैराडाइज में संदिग्ध गतिविधियां चल रहीं है। जिसके चलते दबिश देकर पुलिस ने दिलीप दाहिया 26 साल निवासी रांझी, रोशन अहिरवार 24 साल निवासी ग्राम कोरता, तहसील जबेरा, अजय वंशकार 23 साल निवासी नरसिंहपुर, गणेश तिवारी 23 साल, निवासी तेंदूखेड़ा, कुंदन कुमार प्रजापति 29 साल निवासी झारखंड को दबोचा गया है। जो लड़कियों के साथ संदिग्ध अवस्था में पकड़े गए है।
पांच युवकों के साथ तीन युवतियां थी
पुलिस ने बताया कि दबिश के दौरान होटल में तीन युवतियों के साथ पांच युवक मिले हैं। जो संदिग्ध अवस्था में थे। सभी पांच युवकों को दबोचा गया है।