पेट्रोल पंप की जमीन को लेकर दो पक्षों में धाएं धाएं : जमकर हुई मारपीट तीन घायल
सतना lशहर में रीवा रोड पर पेट्रोल पंप की जमीन पर कब्जे को लेकर दो गुटों के बीच हुए विवाद के दौरान मारपीट हुई और गोलियां भी चलीं। घटना के बाद सतना के जिला अस्पताल और बिरला हॉस्पिटल में लोगों की भीड़ जमा हो गई और गहमागहमी चलती रही। सतना विधायक भी अस्पताल पहुंच गए जबकि एएसपी-सीएसपी समेत तमाम पुलिस बल भी अस्पतालों में तैनात रहा। इस घटना में दोनों पक्षों के 3 लोगों को चोट आई है।
जानकारी के मुताबिक, शहर के रीवा रोड पर सिंधु स्कूल के सामने स्थित यूनाइटेड पेट्रोल पंप की जमीन पर कब्जे को लेकर पक्ष आपस में भिड़ गए। इस पेट्रोल पंप की जमीन को खरीदने का दावा कर रहे योगेश त्रिपाठी और नीरज त्रिपाठी ने अपने साथियों सहयोगियों के साथ मिलकर पूर्व पार्षद राजदीप सिंह मोनू के भाई अंकित सिंह गब्बू पर हमला कर दिया।
इसके बाद गब्बू के साथियों ने भी जवाबी हमला करते हुए योगेश त्रिपाठी और उसके भाई नीरज त्रिपाठी को पीट दिया। यह सारी घटना रीवा रोड पर सड़क पर होती रही। दोनों पक्षों के लोगों के झुंड एक दूसरे पर टूटते-झपटते और मारपीट करते रहे।