जबलपुरभोपालमध्य प्रदेशराज्य

पेंच नेशनल पार्क में मांसाहारी एवं शाकाहारी वन्यजीवों की जुटाई जा रही जानकारी : साक्ष्यों को मोबाइल मे एकोलॉजिकल एप्लिकेशन के माध्यम से किया जा रहा दर्ज,देशभर से 23 स्वयंसेवक करेंगे सहयोग

सिवनी यश भारत:-जिले के पेंच टाइगर रिज़र्व अंतर्गत प्रतिवर्ष होने वाले वन्यजीव आकलन (फोर्थ फेस) के प्रथम चरण अंतर्गत मांसाहारी एवं शाकाहारी वन्यजीवों के साक्ष्यों को मोबाइल मे एकोलॉजिकल एप्लिकेशन के माध्यम से दर्ज करने का कार्य आज 2 फरवरी से प्रारम्भ हो रहा है। यह कार्य कोर और बफर के समस्त 9 परिक्षेत्र अंतर्गत सभी 109 बीट मे एक सप्ताह तक आयोजित किया जाएगा।

 

पेंच नेशनल पार्क के उपसंचालक रजनीश सिंह ने दोपहर 4 बजे बताया कि इसमें प्रथम तीन दिवस मांसाहारी वन्य प्राणियों के साक्ष्य दर्ज किए जाएंगे। इसके उपरांत आगामी तीन दिवस शाकाहारी वन्यजीवों के प्रत्यक्ष साक्ष्य सहित वनस्पति संबंधी साक्ष्य एकत्रित किए जाएंगे।

 

एक दिवस रिज़र्व रखा गया है। इस कार्य हेतु पूरे भारतवर्ष से 23 स्वयंसेवक भी पेंच टाइगर रिजर्व में आकलन के कार्य में अपना सहयोग देंगे। इन स्वयंसेवकों को ऑनलाइन माध्यम से विज्ञापन जारी करने के उपरांत चयनित कर आमंत्रित किया गया है। साथ ही इन 23 स्वयंसेवको हेतु कल खवासा में प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित किया गया था। जहां इन्हें वन्य जीव आकलन हेतु आवश्यक प्रशिक्षण दिया गया। उपरांत इन्हें आकलन कार्य हेतु वन क्षेत्र में कैंपों में भेज दिया गया है, जहां ये आकलन कार्य में क्षेत्रीय कर्मचारियों की मदद करेंगे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
WhatsApp Icon Join Youtube Channel