जबलपुरभोपालमध्य प्रदेशराज्य
पूर्व विधायक के घर आयकर टीम ने मारा छापा : भोपाल से करीब 10 गाड़ियों से आयकर की टीमें सागर पहुंचीं, जांच जारी

सागर lजिले के पूर्व विधायक हरवंश सिंह राठौर के मकान पर आज रविवार सुबह आयकर टीमें पहुंची । सुबह करीब 8 बजे भोपाल से करीब 10 गाड़ियों से आयकर की टीमें सागर पहुंचीं। बताया जा रहा है की जांच जारी हैl
बताया जा रहा है कि अफसरों ने सदर क्षेत्र में स्थित राठौर बंगले पर दबिश दी। राठौर बंगले पर छापे की खबर मिलते ही आसपास के लोग मौके पर पहुंच गए। टीमें गेट बंद कर बंगले में सर्वे की कार्रवाई कर रही हैं।
सागर के परकोटा स्थित राजेश केशरवानी और राकेश छाबड़ा के घर भी आयकर का सर्वे जारी। दोनों साहूकार है और राठौर परिवार से लंबे समय से जुड़े हैं।
हरवंश के पिता हरनाम सिंह राठौर शिवराज सरकार में मंत्री रह चुके हैं। हरनाम के दूसरे बेटे कुलदीप सिंह भी इस समय भाजपा जिला अध्यक्ष पद के लिए दावेदारी कर रहे हैं।