ग्वालियरजबलपुरभोपालमध्य प्रदेश
पूर्व रजिस्ट्रार के घर पर ग्वालियर में ईडी ने मारा छापा : आरटीओ के पूर्व कांस्टेबल से जुड़े हो सकते हैं तार? जांच जारी

ग्वालियर l ग्वालियर में आज मुरार स्थित सीपी कॉलोनी में ईडी (प्रवर्तन निदेशालय) ने छापा मारा है। कार्रवाई पूर्व रजिस्ट्रार के घर पर की गई है। अरोरा आरटीओ के पूर्व कॉन्स्टेबल सौरभ शर्मा से तार जुड़े बताए जा रहे हैं। प्राथमिक जानकारी के अनुसार, अरोरा पिछले 15 दिन से घर पर नहीं हैं। वे अपने बेटे के पास बेंगलुरू में हैं।
ईडी की टीम सुबह करीब 5 बजे अरोरा के घर पहुंची। फिलहाल, अधिकारी घर पर मिले दस्तावेजों की जांच कर रहे हैं।