जबलपुरमध्य प्रदेशराज्य
पुलिस ने दिया पर्यावरण संरक्षण का संदेश : मां के नाम एक वृक्ष… पढ़े पूरी खबर
कोतमा / कोतमा थाना परिसर में आज “एक पेड़ माँ के नाम” अभियान हम सबके लिए, पर्यावरण संरक्षण का आह्वान है। यह छोटा सा कार्य जलवायु परिवर्तन से निपटने, प्रदूषण को कम करने और हमारे आस-पास के वातावरण को हरा-भरा बनाने में मददगार हो सकता है।
वन महोत्सव सप्ताह के अवसर पर देशवासियों को ग्लोबल वार्मिंग जैसी चुनौतियों से बचने के लिए पूरे देश में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ‘एक पेड़ मां के नाम’ लगाने का अभिनव आह्वान किया है। ‘एक पेड़ मां के नाम’ से लगाने की अपील की कि प्रदेश की आबादी के अनुसार, हर व्यक्ति ‘वृक्षारोपण महाभियान’ का हिस्सा बनकर 20 जुलाई तक अपनी मां के नाम पर एक पेड़ जरूर लगाए।
इस उद्देश्य से आज कोतमा थाना प्रभारी सुंद्रेस सिंह मरावी और उनके साथी स्टॉफ के द्वारा “एक पेड़ मां के नाम”के तहत वृक्षारोपण का कार्यक्रम किया गया।