पुलिस ने चंद घंटों में झूठी लूट की कहानी का किया पर्दाफाश : कियोस्क बैंक संचालक ने रची थी साजिश…. पढ़ें पूरी सनसनीखेज वारदात

ग्वालियर। थाना सिरौल पुलिस ने महज चंद घंटों में झूठी लूट की घटना का पर्दाफाश करते हुए कियोस्क बैंक संचालक द्वारा रची गई साजिश का खुलासा किया। फरियादी अभिषेक जाटव ने पुलिस को सूचना दी थी कि बाईक सवार बदमाशों ने उसे 2.5 लाख रुपये से भरा बैग लूट लिया। हालांकि, पुलिस जांच के दौरान घटनास्थल और कथनों में विरोधाभास पाया गया, जिसके बाद विस्तृत पूछताछ में उसने खुद झूठी सूचना देने की बात स्वीकार की।
फरियादी ने बताया कि उसे बाईक सवारों से गाड़ी के कट मारने को लेकर झगड़ा हुआ था और वह उन लड़कों को जेल भेजने की साजिश में था, इसी कारण उसने झूठी लूट की कहानी रची। पुलिस ने उसके घर से कुल 1,71,850 रुपये से भरा बैग बरामद किया। इस मामले में थाना प्रभारी निरीक्षक आलोक सिंह भदौरिया और पुलिस टीम की सराहनीय भूमिका रही, जिन्होंने त्वरित कार्रवाई कर इस झूठी घटना का खुलासा किया।
फरियादी ने अपनी गलती स्वीकार करते हुए पुलिस को माफीनामा दिया और उसे और उसके परिवार को चेतावनी देते हुए सुरक्षित रूप से रवाना किया गया।