पुलिस की गुंडागर्दी उजागर : युवक को थाने बुलाकर पीटा ,वीडियो वायरल, एसपी ने किया निलंबित
रीवा lशहर के समान थाने के प्रधान आरक्षक के गुंडागर्दी का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा हैl पीड़ित को थाने बुलाकर उसे लात घूसो से पीटा और अभद्र भाषा के इस्तेमाल का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है मामला sp के संज्ञान में आते ही प्रधान आरक्षक को निलंबित कर दिया गया है ।
पीड़ित प्रियांश कुशवाहा जिला रीवा ने एसपी कार्यालय में आकर शिकायत करते हुए बताया कि थाना समान से हमको 20 तारीख को फोन आया था की 8 बजे थाना आ जाओ आपकी खात्मा रिपोर्ट लग गई है उसमें हस्ताक्षर करना है ।
मगर जब पीड़ित थाना पहुंचा तो समान थाने के प्रधान आरक्षक हेमंत शुक्ला आए गालियां देते हुए मारना शुरू कर दिया शायद सामान थाने में पदस्थ प्रधान आरक्षक हेमंत शुक्ला को यह नहीं पता था कि उनकी करतूत पीड़ित के जेब में रखें हुए मोबाइल में कैद हो रही है कहीं ना कहीं पुलिस कर्मियों की गुंडागर्दी अपराधियो को छोड़ आम नागरिकों पर इस कदर हावी है कि पीड़ित अब थाने जाने से भी डरते हैं ।
अगर थाने में फरियादी पहले से ही पुलिस कर्मियों की करतूत का वीडियो ना बनाएं तो इनकी हरकत थाने के अंदर ही दब जाती है बाहर नहीं आ पाती है। ना जाने थाने में रोजाना ऐसे कितने फरियादियों के साथ समान थाने के पुलिसकर्मी मारपीट करते होंगे हालांकि पीड़ित की चतुराई के चलते सामान थाने के प्रधान आरक्षक हेमंत शुक्ला की गुड्डा गर्दी उजागर हुई है जहां पुलिस अधीक्षक ने तत्काल ही ऐसे लापरवाह पुलिस कर्मी को निलंबित कर दिए हैं ।
अब सबसे बड़ी बात तो है कि जब पीड़ित के साथ पुलिसकर्मी मारपीट कर रहे थे तो थाने के आला अधिकारी कहां थे अगर वह थाने में थे तो इस तरह की घटना को होते हुए उन्होंने रोका क्यों नहीं ?क्या उस लापरवाह पुलिसकर्मी के विरुद्ध सामान थाने में ही पीड़ित से मारपीट करने की एफआईआर दर्ज की जाएगी।