जबलपुरमध्य प्रदेशराज्य
पुलिस कर्मियों पर हमला कर राइफल और वायरलेस सेट की लूट : आरोपी के घर का नाप करने पहुंचा पुलिस दल

सतना | पुलिस कर्मचारियों पर हमला कर लूट कर फरार होने वाले आरोपी विक्की खान के घर की नाप करने पुलिस और राजस्व अमला आज पहुंचा जिसने आज कार्रवाई जारी रखी|
जानकारी अनुसार जीप लूट के प्रकरण में फरार चल रहा है विक्की खान, कुछ साल पहले दो पुलिस कर्मियों पर हमला कर लूट ली थी रायफल और वायरलेस सेट, इस मामले में पुलिस ने शार्ट एनकाउंटर में पकड़ा था विक्की खान को, पैर में लगी थी गोली। फिलहाल आरोपी को खोजना पुलिस की टीम में लगी हुई है।