पुलिस आरक्षक पति मांग रहा दहेज : 11 लाख लेने के बाद भी घर से निकाला, कहा- दहेज के लिए की थी शादी
मामला दर्ज होने के एक साल बाद भी नहीं हुई कार्रवाई

जबलपुर, यशभारत। सात जन्मों तक साथ रहने के वायदे, दहेज की भेंंट चढ़ गए। शादी में पापा ने दहेज देने के लिए खेती बेंचकर 11 लाख रुपए जुटाए और पुलिस आरक्षक पति के साथ शादी करा दी। ताकि भविष्य सुरक्षित रहे, लेकिन शादी के बाद पति लगातार पैसों की डिमांड कर रहा है। इतना ही नहीं पति ने दो टूक कह दिया कि वह उसे पसंद ही नहीं है, उसने तो केवल दहेज पाने के लिए शादी की थी। यदि दहेज आता रहेगा तो ही यह शादी निभ सकेगी। इतना ही नहीं जब पीडि़ता ने समझाया तो मारपीट कर, चरित्र संदेह का आरोप लगाते हुए घर से निकाल दिया। अब मामला दर्ज हुए एक साल बीत गया है, लेकिन अभी तक कोई कार्रवाई नहीं हुई।
जानकारी अनुसार वंदना पाठक ने बताया कि उनकी शादी अधारताल निवासी पुलिस आरक्षक में पदस्थ सौरभ पाठक से हिन्दू रीति-रिवाज के साथ धूमधाम के साथ हुई थी। लेकिन शादी के बाद से ही पति लगातार पैसों की डिमांड कर रहा है, शादी में खेती बेंचकर पैसे जुटाए थे, वह रखने के बाद भी डिमांड लगातार बढ़ती ही जा रहीं हैं।
पापा है हार्ट पेशेंट
पीडि़ता ने बताया कि पापा हृदय के मरीज है और उसका कोई भाई नहीं है। पापा ने भविष्य को सुरक्षित रखने के लिए सरकारी नौकरी वाला पति खोजा था। लेकिन पति लगातार प्रताडि़त करते हुए दहेज में की लगातार मांग कर रहा है।
एसपी से की शिकायत
आज मंगलवार को एसपी ऑफिस पहुंची पीडि़ता ने एसपी सिद्धार्थ बहुगुणा से शिकायत करते हुए बताया कि एक साल पहले मामला दर्ज किया था, लेकिन अभी तक आरोपी पति के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं हो सकी है। पुलिस ने उचित कार्रवाई का आश्वासन दिया है।