पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थ बहुगुणा के निर्देश पर पुलिस ने शुरू की पटाखा दुकानों की जांच
जबलपुर।पुलिस अधीक्षक जबलपुर सिद्धार्थ बहुगुणा के निर्देश पर राजपत्रित अधिकारियों एवं थाना प्रभारियों द्वारा कार्यपालिक मजिस्ट्रेट के साथ संयुक्त रूप से भ्रमण कर नियमों का पालन कराने हेतु विस्फोटक सामाग्री का भण्डारण एवं अतिशबाजी का निमार्ण करने वालों तथा लायसेंसी फटाखा दुकानों का किया जा रहा निरीक्षण*
*आगामी दिनों में दीपावली/छठ पूजा/देव उठनी ग्यारस के त्येाहार का ध्यान में रखते हुये पुलिस अधीक्षक जबलपुर श्री सिद्धार्थ बहुगुणा(भा.पु.से.)* द्वारा जिले मे पदस्थ समस्त राजपत्रित अधिकारियों एंव थाना प्रभारियो को अपने सम्बंधित अनुविभागीय दण्डाधिकारी एवं तहसीलदार/नायब तहसीलदार के साथ संयुक्त रूप से भ्रमण कर विस्फोटक सामग्री का भण्डाण एवं अतिशबाजी की निमार्ण करने वालों तथा थाना क्षेत्र में निर्धारित स्थानों पर लगाये जाने वाली फटाका की दुकानों के निरीक्षण हेतु निर्देशित किया गया कि निरीक्षण के दौरान सुनिश्चित किया जाये कि फटाके की लायसेंसी दुकानें निर्धारित स्थल पर ही लगायी जावे, बिजली के तार के नीचे न हो, अस्थाई कनेक्शन के तार कटे-फटे न हो, एक दुकान से दूसरी दुकान मे पर्याप्त गैप हो, दुकान में अग्निशमनक यंत्र एवं रेत से भरी बाल्टियॉ आवश्यक रूप से हों सुनिश्चित करते हुए सुरक्षा संबंधी मानकों का कड़ाई से पालन कराएं, जिनके द्वारा उल्लंघन किया जा रहा है उनके विरुद्ध वैधानिक कार्यवाही की जाए।
आदेश के परिपालन मे आज दिनॉक 29-10-21 को शहर एवं देहात थाना क्षेत्र मे पदस्थ राजपत्रित अधिकारियों एवं थाना प्रभारियों कें द्वारा सम्बंधित कार्यपालिक मजिस्ट्रेटों के साथ संयुक्त रूप से विस्फोटक सामग्री का भण्डारण एवं आतिशबाजी का निमार्ण करने वालों के साथ साथ शहर एवं देहात मे लायसेंसी फटाखा दुकानों का निरीक्षण किया जा रहा है। निरीक्षण की कार्यवाही कल दिनॉक 30-10-21 को भी की जावेगी।