
जबलपुर, यशभारत। पीएचई विभाग में कार्यरत अधिकारी को बुधवार की दरमियानी रात ओमती के क्राइस्ट चर्च स्कूल के पास एक बेकाबू हाइवा चालक ने कुचल दिया। हादसे के बाद आनन-फानन में खून से लथपथ घायल को तत्काल विक्टोरिया में भर्ती कराया गया, जहां इलाज के दौरान अधिकारी ने दम तोड़ दिया। घटना के दौरान मृतक अपने घर जा रहा था, लेकिन देर रात जैसे ही अधिकारी की मौत की खबर पहुंची, परिजनों की चीखे निकल गयी। पुलिस ने मर्ग कायम कर, आरोपी हाइवा चालक की सरगर्मी से तलाश करने में जुटी है।
ओमती पुलिस ने मामले की जानकारी देते हुए बताया कि पीएचई विभाग में कार्यरत अशोक राजपूत 60 वर्ष पिता शुकदेव राजपूत इंद्रा वस्ती मदनमहल के निवासी है। कल देर रात अपनी स्कूटी से घर जा रहे थे, तभी ओमती क्षेत्र के क्राईस्ट चर्च स्कूल मेन रोड में एक बेकाबू हाइवा चालक ने स्कूटी को सीधी टक्कर मार दी। हादसे में वृद्ध रोड से स्कूटी समेत उछलकर दस फिट दूर जा गिरे। जिनके सिर में गंभीर चोट थी।
विक्टोरिया में किया भर्ती
हादसे के दौरान तत्काल राहगीरों और आसपास के लेागों ने घायल को विक्टोरिया अस्पताल में भर्ती करवाया, जहां इलाज के दौरान नही मौत हो गयी। सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने घटना स्थल और आसपास लगे सीसीटीव्ही फुटेज खंगाल कर, आरोपी हाइवा चालक की सरगर्मी से तलाश करने में जुटी है।