पानी की तलाश में 70 फिट गहरे कुएं में गिरे वन्य जीव : वन विभाग ने 5 घंटे में किया रेस्क्यू

जबलपुर यश भारत । शहपुरा हाईवे के समीप पेट्रोल पंप के पास स्थित सूखे कुएं में दो लोमड़ियां सहित एक खरगोश का बच्चा गिर गया राहगीरों ने जब सूखे कुएं से आ रही आवाजों को सुना तो सहम गए। जब पास जाकर देखा तो पता चला वन्य जीव कराह रहे थे और बाहर आने की कोशिश में अपने आप को घायल भी कर लिया था ।
इसके बाद तत्काल वन विभाग को सूचना दी गई मौके पर आनन फानन में पहुंचे गठित दस्ते और डॉक्टरों की टीम ने करीब 5 घंटे रेस्क्यू ऑपरेशन कर वन्यजीवों की जान बचा ली।
जानकारी अनुसार वनपाल गुलाब सिंह ने बताया कि सूचना मिली थी कि शहपुरा हाईवे के पास एक सूखा कुआं है जहां पानी की तलाश में वन्य जीव कुएं में गिरकर बुरी तरह फंस चुके हैं और बाहर निकालने के प्रयास में घायल हो चुके हैं सूचना के बाद तत्काल टीम गठित कर घटनास्थल पर पहुंचे तो देखा की राहगीर वन्य जीवों को कुएं से बाहर निकलने का प्रयास कर रहे थे लेकिन लोमड़ियों की हालत गंभीर थी जिसके बाद तत्काल वेटरनरी चिकित्सा दस्ते को खबर दी गई मौके पर पहुंची डॉक्टरों की टीम और वन विभाग के जवानों ने ब मुश्किल देर रात कुएं में फंसे सभी वन्यजीवों को बाहर निकलने में सफलता हासिल की जिनका इलाज जारी है।