पाटन में 38 हजार की देसी शराब जप्त: शराब तस्कर को पुलिस ने दबोचा

जबलपुर यश भारत |पाटन थाना अंतर्गत पुलिस ने शराब तस्कर के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए 38 हजार रुपए की शराब जप्त करते हुए एक आरोपी को गिरफ्तार किया है पकड़े गए आरोपी से पूछताछ जारी है|
जानकारी अनुसार थाना प्रभारी पाटन आसिफ इकबाल ने बताया कि सूचना मिली कि ग्राम रियाना पुलिया के पास एक व्यक्ति भारी मात्रा में अवैध शराब रखे हुए कहीं जाने की फिराक में खड़ा है सूचना पर तत्काल दबिश देते हुए संदीप पिता चुन्नीलाल पटेल उम्र 31 वर्ष निवासी ग्राम रियाना थाना पाटन को दबोचा। कब्जे में रखी हुई बोरी की तलाशी ली गई तो बोरी में 350 पाव देसी शराब रखे हुए मिला, जिसने शराब के संबंध में पूछताछ करने पर कोई भी दस्तावेज प्राप्त नहीं किए गए । आरोपी संदीप पटेल के कब्जे से 350 पाव देसी शराब कीमती 38 हजार रुपए की जप्त करते हुए आरोपी संदीप पटेल पिता चुन्नीलाल पटेल उम्र 31 वर्ष निवासी ग्राम रियाना के विरुद्ध कार्यवाही की गई।