पाटन में किसान पर बका से हमला : फरार आरोपी गांव आकर धमका रहे, खेती ना करने देने का सुनाया फरमान
जबलपुर, यशभारत। पाटन के ब्यौहारी पड़रिया ग्राम में खेत से निकलने को लेकर हुए विवाद के चलते युवक पर बका से जानलेवा हमला कर, अधमरा छोड़कर मौके से फरार हो गए। जिसके बाद पीडि़ता को एक निजी अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। वहीं सूचना के बाद पुलिस ने मामले में कार्रवाई करते हुए तीन आरोपियों को दबोच लिया है। लेकिन फरार दो आरोपी गांव में आकर दहशत का माहौल बना रहे है। पीडि़त की माँ को धमकी देकर, सिकमी जमीन ना देने का फरमान सुना कर, फरार है। जिनकी पुलिस तलाश कर रही है।
जानकारी अनुसार रिंकू पटैल निवासी सदर ने बताया कि 16 अक्टूबर 2021 को सुबह 10 बजे खेत से निकालने को लेकर विवाद हो गया। जिसके बाद बुआ आशा बाई पटैल के पुत्र शुभम पटैल उम्र 25 वर्ष निवासी ब्यौहारी पड़रिया पर आरोपी बलराम पटैल और मन्नू उर्फ ब्रजेश पटैल ,अनिकेत पटैल, अनुराग पटैल, कृष्ण कुमार पटैल ने बका से हमला कर, बुरी तरह घायल कर दिया दिया । जिसके बाद आनन-फानन में पीडि़त को एक निजी अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। जहां उसकी हालत नाजुक बताई जा रही है।
3 आरोपी गिरफ्तार, 2 फरार
पाटन थाना प्रभारी आसिफ इकबाल ने बताया कि मामले में कार्रवाई करते हुए 3 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है। दो आरोपी बलराम पटैल और मन्नू उर्फ ब्रजेश पटैल फरार है। जिनकी सरगर्मी से तलाश जारी है।
जमीन जो बोएगा वह जिंदा नहीं बचेगा…
रिंकू पटैल निवासी सदर ने बताया कि मामले में फरार आरोपी बलराम और मन्नू गांव आकर जान से मारने की धमकी दे रहे है। इतना ही नहंी पीडि़त की 18 एकड़ जमीन को बोने के लिए किसी के आगे आने पर जान से मारने की धमकी दे रहे है। जिसके बाद पीडि़त की मां और परिजन परेशान है। वहीं, पुलिस आरोपियों की तलाश में लगातार छापेमार कार्रवाई कर रही है।