पाटन के खेत में मिला रिटायर्ड शासकीय कर्मी का शव : मामला संदिग्ध, पुलिस जांच में जुटी …देखें पूरा वीडियो….
क्षेत्र में हड़कंप

जबलपुर, यशभारत। माढ़ोताल थाना अंतर्गत पाटन बायपास में आज बुधवार को सुबह खेत में एक रिटायर्ड शासकीय कर्मचारी का शव मिलने के बाद हड़कंप मच गया। सूचना के बाद मौके पर पहुंचे सीएसपी तुषार सिंग, एफएसएल टीम, डॉग स्कवॉड ने हर स्तर पर जांच कर साक्ष्य जुटाए। पुलिस की प्रारंभिक जांच में पता चला है कि अधेड़ अपने खेत में रेाज की तरह खटिया लगाकर सोता था। अधेड़ के शव में विशेष निशान नहीं है। जिसके बाद कयास लगाए जा रहे है कि कोई जानवर चोट पहुंचाकर चला गया। लिहाजा पुलिस ने शव को पीएम हेतु भेज दिया है। अब रिपोर्ट आने के बाद ही स्थिति स्पस्ट हो सकेगी। वहीं, घटना के बाद क्षेत्र में हड़कंप की स्थिति है।
सीएसपी तुषार सिंग ने मौके से जानकारी देते हुए बताया कि पाटन बायपास पर स्थित खेत में मुन्ना लाल पटैल उम्र करीब 55 वर्ष का शव बरामद किया गया है। मुन्ना लाल हाल ही में आईटीआई से रिटायर्ड हुआ था और रोज की तरह कल भी खेत में ही टेंट लगाकर सो गए थे। शव के पास मृतक की खटिया और टेंट बरामद किया गया है।
मर्डर या दुर्घटना!
पुलिस ने बताया कि मामले की छानबीन की जा रही है। फिलहाल यह मर्डर भी हो सकता है, लेकिन जो साक्ष्य मौका ए वारदात में मिले है। उनसे ऐसा प्रतीत नहीं होता। मामला जांच में है। पड़ताल के बाद जल्द ही मामले का खुलासा हो जाएगा।
इन्होंने कहा….
अधेड़ का शव खेत में बरामद हुआ है। बाडी में चोट के निशान नहीं है। पीएम रिपोर्ट के बाद स्थिति सामने आएगी।
थाना प्रभारी माढ़ोताल रीना शर्मा पांडेय