जबलपुरमध्य प्रदेशराज्य
पलक झपकते ही लाखों के जेवरात और नगदी कर दी पार : शातिर चोरों को पुलिस ने किया गिरफ्तार

मंडला lकोतवाली पुलिस ने चोरी की घटना का पर्दाफाश कर दो आरोपियों को धर दबोचा। इनके पास से लगभग 3 लाख रुपए मूल्य के सोने-चांदी के जेवरात और 3,500 रुपए नगद बरामद किए हैं।
घटना 15-16 जनवरी की रात की है, जब बड़ी खैरी निवासी मंजूल कुमार पटेल के घर में चोरी हुई। घटना के वक्त पटेल प्रयागराज में थे, और उनकी पत्नी और बच्चे भी रिश्तेदारों के घर गए हुए थे। 16 जनवरी की सुबह जब उनकी पत्नी घर लौटीं, तो उन्होंने पाया कि हॉल का ताला टूटा हुआ है और अलमारी का लॉकर तोड़कर सारे जेवरात और नगद चोरी कर लिए गए हैं।
पुलिस ने तुरंत मामला दर्ज कर जांच शुरू की। तकनीकी साक्ष्यों और मुखबिर तंत्र की मदद से पुलिस ने दो संदिग्धों को गिरफ्तार किया। आरोपियों की पहचान प्रदीप उर्फ चारली (27) और राहुल चौधरी (26) के रूप में हुई। दोनों आरोपी बड़ी खैरी के निवासी हैं।