परिवार कल्याण एवं एनीमिया मुक्त भारत कार्यक्रम : जिला टास्क फोर्स की बैठक , प्रभारी कलेक्टर ने मोनीटरिंग के निर्देश
ग्वालियर l प्रभारी कलेक्टर ग्वालियर श्री हर्ष सिंह ने मंगलवार को परिवार कल्याण एवं एनीमिया मुक्त भारत कार्यक्रम की जिला टास्क फोर्स की बैठक बाल भवन में ली।
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी जिला ग्वालियर डॉ.आर.के.राजौरिया ने बताया कि मंगलवार को परिवार कल्याण एवं एनीमिया मुक्त भारत कार्यक्रम की जिला टास्क फोर्स की बैठक सहयोगी विभाग महिला एवं बाल विकास विभाग, शिक्षा विभाग के अधिकारियों के साथ बैठक हुई, बैठक में एन.आई.के सम्भागीय सलाहकार श्री मिर्जा रफीक बेग ने एनीमिया मुक्त भारत कार्यक्रम की विस्तार से जानकारी दी प्रभारी कलेक्टर श्री हर्ष सिंह ने समीक्षा में निर्देश दिए कि यह महत्वपूर्ण कार्यक्रम है इस कार्यक्रम की मोनीटरिंग स्वास्थ्य विभाग के अलावा शिक्षा और महिला एवं बाल विकास विभाग के अधिकारी समय-समय पर करें उन्होंने निर्देश दिए कि शिक्षा विभाग अपनी बैठको में एनीमिया मुक्त भारत कार्यक्रम की चर्चा के साथ इस कार्यक्रम की समीक्षा करे इस कार्यक्रम के तहत आंगनवाड़ी केन्द्रों एवं स्कूलो में दी जाने वाली आयरन सीरप व गोलियां का रिकॉर्ड व्यवस्थित रखें ।
उन्होंने उपस्थित स्वास्थ्य विभाग के अलावा शिक्षा और महिला एवं बाल विकास विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए कि एनीमिया की जांच अगर बच्चों की की जाती है तो इसकी रिपोर्ट कलेक्टर एवं आयुक्त नगर निगम को हर माह भेजें तथा रिपोर्ट के आधार पर तीनों विभाग हर माह समीक्षा करें।
जिला स्वास्थ्य अधिकारी -2 डॉ.हेम शंकर शर्मा ने पीपीटी के माध्यम से ग्वालियर जिले में परिवार कल्याण कार्यक्रम एवं 11 जुलाई विश्व जनसंख्या दिवस 2024 पर विस्तार से जानकारी दी जिसमें प्रभारी कलेक्टर ग्वालियर श्री हर्ष सिंह ने परिवार कल्याण के अन्तर्गत पीपीआईयूसीडी एवं आईयूसीडी की उपलब्धि बढ़ाने पर जोर दिया साथ ही महिला नसबंदी एवं अन्य अस्थाई साधनों की एचआईएम एस में शत-प्रतिशत एंट्री करने पर जोर दिया , साथ ही जिन्होंने एंट्री नहीं कि उनको नोटिस जारी करने के निर्देश दिए। उन्होंने पुरूष नसबंदी में प्रदेश में अभी प्रथम स्थान होने पर सभी को बधाई दी उन्होंने कहा कि 11जुलाई विश्व जनसंख्या दिवस जो कि 11जुलाई 2024 से 11अगस्त 2024 तक चलेगा उसमें अधिक से अधिक महिला एवं पुरुष नसबंदी हो इस हेतु ग्राम स्तर तक प्रयास किए जाएं। इस संयुक्त बैठक/ टास्क फोर्स की बैठक में स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों के अलावा शिक्षा, महिला एवं बाल विकास विभाग के साथ स्वास्थ्य विभाग की सहयोगी संस्थाओं के अधिकारी उपस्थित थे।