परिवहन एवं स्कूल शिक्षा मंत्री राव उदय प्रताप सिंह आज व गुरुवार को दो दिवसीय प्रवास पर सागर में

सागर यश भारत (संभागीय ब्यूरो)/ प्रदेश के परिवहन एवं स्कूल शिक्षा मंत्री राव उदय प्रताप सिंह आज मंगलवार 01 अक्टूबर की शाम दो दिवसीय प्रवास पर सागर पहुंच रहे हैं। वे यहां आकर विभिन्न कार्यक्रमों में हिस्सा लेंगे।
मध्य प्रदेश शासन के मंत्री राव उदय प्रताप सिंह आज दोपहर भोपाल से सड़क मार्ग से चलकर शाम को सागर पहुंचेंगे। वे यहां आकर शाम 6 बजे स्थानीय भाजपा कार्यालय में आयोजित पार्टी कार्यक्रम में शामिल होंगे तथा शाम 7:30 बजे यहां से ग्राम लोलरी (राजमार्ग) रवाना होकर रात्रि विश्राम करेंगे। मंत्री राव उदय प्रताप सिंह बुधवार 02 अक्टूबर को ग्राम लोलरी में ही रहकर विभिन्न स्थानीय कार्यक्रमों में हिस्सा लेंगे तथा गुरुवार 03 अक्टूबर को सुबह 11 बजे यहां से प्रस्थान कर दोपहर 01 से बजे ग्राम जरुआखेड़ा स्थित सिद्धपीठ ग्राम जलंधर में आयोजित स्थानीय कार्यक्रमों में हिस्सा लेने के बाद दोपहर 03 बजे सागर को प्रस्थान करेंगे। वे शाम 04 बजे सागर आकर खाद्य नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता संरक्षण मंत्री गोविंद राजपूत द्वारा होटल रॉयल पैलेस में आयोजित कार्यक्रम में हिस्सा लेने के बाद शाम 05 बजे ग्राम लोलरी (राजमार्ग) के लिए प्रस्थान करेंगे।