जबलपुरमध्य प्रदेशराज्य

पनागर में 20 करोड़ की 34 दुकानें तोड़ने पहंुचा बुल्डोजरः अतिक्रमणकारियों ने 24 घंटे का समय मांगा

शासकीय नाले पर भू-माफिया ने तान दी थी दुकानें

जबलपुर, यशभारत। पनागर में उस वक्त हड़कंप मच गया जब नगर पालिका, पुलिस प्रशासन करीब 20 करोड़ में बने मिश्रा मार्केट को तोड़ने पहंुच गया। बुल्डोजर देखकर अतिक्रमणकारी अफसरों के सामने गिड़गिड़ाने लगे और 24 घंटे का समय मांगते हुए खुद ही अतिक्रमण हटाने की बात कही।

 

ec01c9bb 1608 4382 89fb 71648bf5531a
उल्लेखनीय है कि पनागर स्थित नाले पर 34 दुकानें तान दी गई थी जबकि पूरी जमीन सरकार थी। इसको लेकर अनेक बार अतिक्रमणकारियों को नगरपालिका,जिला प्रशासन द्वारा नोटिस दिया गया बाबजूद अतिक्रमणकारियों ने दुकानें नहीं हटाई। नोटिस की मियाद खत्म होने के बाद आज सोमवार को जिला कलेक्टर डाॅक्टर इलैयाराजा टी के निर्देशन पर नगर पालिका का अतिक्रमण दल दुकानें हटाने पहंुचा तो दुकानदारों ने 24 घंटे का समय मांगते हुए खुद ही अतिक्रमण हटाने की बात कही। एसडीएम पीके सेन गुप्ता ने बताया कि अतिक्रमणकारियों को समय दिया गया है इसके बाबजूद दुकानें नहीं हटाई जाएगी तो सभी दुकानों को बुल्डोजर से जमींदोज कर दिया जाएगा।

e0f95f48 fcb8 437c ad89 4152be70cd92

कुछ दुकानों को हटा दिया गया
बताया जा रहा है कि अतिक्रमण दस्ते ने कुछ दुकानों को हटा दिया है। करीब 10 दुकानदारों ने खुद अपनी दुकाने तोड़ना शुरू कर दिया है। जबकि शेष ने 24 घंटे का समय मांगा है।

 

4f5cd2cf 8e95 43ed 8240 c6bc772f6470

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button