पनागर में 20 करोड़ की 34 दुकानें तोड़ने पहंुचा बुल्डोजरः अतिक्रमणकारियों ने 24 घंटे का समय मांगा
शासकीय नाले पर भू-माफिया ने तान दी थी दुकानें
जबलपुर, यशभारत। पनागर में उस वक्त हड़कंप मच गया जब नगर पालिका, पुलिस प्रशासन करीब 20 करोड़ में बने मिश्रा मार्केट को तोड़ने पहंुच गया। बुल्डोजर देखकर अतिक्रमणकारी अफसरों के सामने गिड़गिड़ाने लगे और 24 घंटे का समय मांगते हुए खुद ही अतिक्रमण हटाने की बात कही।
उल्लेखनीय है कि पनागर स्थित नाले पर 34 दुकानें तान दी गई थी जबकि पूरी जमीन सरकार थी। इसको लेकर अनेक बार अतिक्रमणकारियों को नगरपालिका,जिला प्रशासन द्वारा नोटिस दिया गया बाबजूद अतिक्रमणकारियों ने दुकानें नहीं हटाई। नोटिस की मियाद खत्म होने के बाद आज सोमवार को जिला कलेक्टर डाॅक्टर इलैयाराजा टी के निर्देशन पर नगर पालिका का अतिक्रमण दल दुकानें हटाने पहंुचा तो दुकानदारों ने 24 घंटे का समय मांगते हुए खुद ही अतिक्रमण हटाने की बात कही। एसडीएम पीके सेन गुप्ता ने बताया कि अतिक्रमणकारियों को समय दिया गया है इसके बाबजूद दुकानें नहीं हटाई जाएगी तो सभी दुकानों को बुल्डोजर से जमींदोज कर दिया जाएगा।
कुछ दुकानों को हटा दिया गया
बताया जा रहा है कि अतिक्रमण दस्ते ने कुछ दुकानों को हटा दिया है। करीब 10 दुकानदारों ने खुद अपनी दुकाने तोड़ना शुरू कर दिया है। जबकि शेष ने 24 घंटे का समय मांगा है।