पनागर में सरकारी नल में नहाने को लेकर भिड़े दो पक्ष : जमकर हुआ बवाल
काउंटर मामला दर्ज, पुलिस जांच जारी

जबलपुर, यशभारत। थाना पनागर में सरकारी नल में नहाने की बात को लेकर दो पक्ष ने जमकर बवाल करते हुए आपस में भिड़ गए । घटना में दोनों पक्षों के लोग घायल हुए है। पुलिस ने काउंटर मामला दर्ज कर, जांच में लिया है।
जानकारी अनुसार प्रिंस मिश्रा उम्र 18 वर्ष निवासी पनागर ने पुलिस को बताया कि जब वह घर के बाहर सरकारी नल में नहाने गया था, तभी गायत्री सोनी एवं गायत्री की बेटी नहाने की बात को लेकर गालीगलौज करने लगे उसने गालीगलौज करने से मना किया तो दोनों ने हाथ मारपीट की, गायत्री की बेटी ने किसी चीज से हमला कर उसके सिर में चोट पहुंचा दी । तो वहीं श्रीमति गायत्री सोनी उम्र 50 वर्ष ने रिपोर्ट दर्ज करायी कि उसकी बेटी घर के गेट के पास खड़ी थी, घर के बाहर सरकारी नल चल रहा था, उसने प्रिंस से कहा कि नल से पानी गिर रहा है नल बंद कर दो, इसी बात पर प्रिंस मिश्रा उसके साथ गालीगलौज करने लगा तभी प्रिंस मिश्रा की मॉ रानी मिश्रा आ गयी उसने गालीगलौज करने से मना किया तो प्रिंस मिश्रा एवं रानी मिश्रा ने उसके एवं बीच बचाव करने आयी उसकी बेटी के साथ मारपीट कर दी। पुलिस मामले की पड़ताल में जुटी है।