पनागर में सरकारी गेहूं बिकने के पहले क्राइम ब्रंाच के हाथ लगा: 85 हजार 500 का 95 बोरा गेहूं जप्त
जबलपुर, यशभारत। पनागर के मनियारी में शुक्रवार को उस समय भगदड़ मच गई जब क्राइम ब्रांच और पनागर थाना के पुलिस ने सरकारी गेहूं बिकने की खबर पर अमित किराना और कृष्ण कुमार पटेल के घर में रेड कर दी। दोनों बिचौलियों के पास 85 हजार 500 का 95 बोरी गेहंू जप्त किया गया है।
शुक्रवार को क्राइम ब्रांच को सूचना प्राप्त हुई कि पनागरके ग्राम मनियारी निवासी कृष्ण कुमार पटेल के द्वारा अमित किराना दुकान के सामने परछी मे एवं बृजेश पटेल अपने घर के आंगन में शासकीय राशन दुकान का गेहंू बेचने के लिये रखे हुये हैं। सूचना से वरिष्ठ अधिकारियों को अवगत कराते हुये क्राइम ब्रांच एंव थाना पनागर पुलिस के द्वारा मुखबिर के बताये ुहये दोनों स्थानों पर संयुक्त रूप से दबिश दी गयी, कृष्ण कुमार पटेल किराना दुकान के सामने परछी में 53 बोरियॉ एवं ब्रजेश पटेल अपने घर के अंागन मे 42 बोरियॉ गेहूॅ से भरी हुई रखे हुये मिले, प्रत्येक बोरी पर एस.सी. एस.सी. व मध्य प्रदेश स्टेट सिविल सप्लाईज कार्पोरेशन लिमिटेड आर.एन.एस. 2020-21 उचित मूल्य की दुकान भारत सरकार के सौजन्य से लिखा हुआ है एवं महात्मा गांधी जी का चश्मा बंना हुआ था, तौल करने पर 95 बोरियों में 4750 किलो गेहूॅ जिसकी कीमती 85 हजार 500 रूपये है भरा हुआ मिला, जिसे जप्त करते हुये दोनों आरोपियो के विरूद्ध प्रथक-प्रथक धारा 3, 7 ईसी एक्ट के तहत कायज़्वाही करते हुये उक्त गेहूॅ कहॉ से और कैसे प्राप्त किया के सम्बंध में पूछताछ की जा रही है।
उल्लेखनीय भूमिका – शासकीय राशन की कालाबाजारी मे लिप्त आरोपियों को पकडने में थाना प्रभारी पनागर श्री आर.के. सोनी क्राईम बा्रंच के सहायक उप निरीक्षक राजेश शुक्ला, वीरेन्द्र सिंह प्रधान आरक्षक सुग्रीव तिवारी, सादिकअली, आरक्षक नीरज तिवारी, जितेन्द्र दुबे एवं थाना प्रभारी के सहायक उप निरीक्षक तान सिंह, आरक्षक कुलदीप साहू, मोनू करारे की सराहनीय भूमिका रही।