पनागर में रंजिश भुनने चाकू से हमला कर फाड़ दिया गाल : खून से लथपथ युवक अस्पताल में भर्ती
जबलपुर, यशभारत। पनागर में पुरानी रंजिश भुनाने आरोपी ने पीडि़त युवक से पहले तो जमकर गालीगलौच की और फिर जब युवक ने विरोध किया तो चाकू से गाल में दनादन वार कर बुरी तरह घायल कर दिया और मौके से फरार हो गया। जिसके बाद युवक को तत्काल पनागर अस्पताल में भर्ती कराया गया है। वहीं मामला दर्ज होने के बाद पुलिस आरोपियों को तलाश करने में जुटी है।
जानकारी अनुसार पुलिस ने बताया कि 33 वर्षीय महिला निवासी विनोवाभावे वार्ड पनागर ने बताया कि पनागर बस्ती का दीपू उर्फ दीपक कुशवाहा उसके घर आया और भाई गोविन्द कुशवाहा को पूछने लगा। इस दौरान उसने भाई गोविंदा को फ ोन लगाकर घर के सामने बुलाया , उसका भाई गोविन्दा आया तो पुरानी रंजिश को लेकर दीपक कुशवाहा उसके भाई के साथ गाली गलौज करते हुये जान से मारने की धमकी देने लगा, उसके भाई गोविन्दा ने गालियां देने से मना किया तो दीपक कुशवाहा ने चाकू से हमलाकर गोविन्दा का गाल लहुलुहान कर दिया। जिसके बाद भाई पनागर अस्पताल लेकर गये हैं।