पनागर में बमकांड : पारिवारिक रंजिश के चलते बदमाश ने दहशत फैलाने दिया वारदात को अंजाम, आरोपी फरार

जबलपुर, यशभारत। पनागर के गुडग़वां में पारिवारिक रंजिश के चलते बदमाश ने पीडि़ता के घर में बमकांड की वारदात को अंजाम देकर फरार हो गए। तेज धमकों के साथ बम फटने के बाद अब परिजन दहशत में है, तो वहीं क्षेत्र में हड़कंप की स्थिति है। पुलिस ने शिकायत के बाद मामला दर्ज कर, एक-दो संदेहियों को अभिरक्षा में लिया है। जिनसे पूछताछ जारी है।
जानकारी अनुसार 40 वर्षीय पीडि़ता निवासी ग्राम गुडग़वां पनागर ने पुलिस को बताया कि जब वह अपने घर के बाहर के कमरे में थी , तभी घर के बाहर गांव का विक्की उर्फ विकास कुशवाहा अपने हाथ में 2 सुअर मार बम लिये हुये खड़ा था उसने जैसे ही दरवाजा खोलने की कोशिश की तो विक्की पारिवारिक विवाद के कारण भय और आंतक फैलाने के लिये दोनों सुअर मार बम पटक कर फरार हो गया। एक बम तेज आवाज के साथ फट गया और चारों ओर धुंआ फैल गया और मकान भी छतिग्रस्त हो गया। पुलिस आरोपियों को तलाश करने में जुटी है।