पनागर में पुलिस पिटाई से युवक मेडिकल में भर्ती: ससुराल वालों के कहने पर पनागर थाना पुलिस ने की मारपीट, आरोपों को टीआई ने किया खारिज
जबलपुर यश भारत। जबलपुर की पनागर थाना पुलिस ने एक युवक के साथ इस कदर मारपीट की हैं कि उसे ईलाज के लिए मेडिकल कालेज में भर्ती करवाया गया हैं। आरोप हैं कि युवक के ससुराल वालों के कहने पर थाने में बंद करके पुलिसकर्मियों ने मारपीट की हैं। युवक का नाम अनिल चौधरी हैं जो कि बढ़खेरा गाँव का रहने वाला था जबकि उसकी शादी खिरेनि गाँव में रहने वाली खुशबू के साथ हुई थी।
पीड़ित अनिल चौधरी ने बताया कि उसका पत्नी से घरेलू विवाद चल रहा था। कल उसने फोन कर बच्चे को देखने की बात कहीं थी जिस पर आज शाम को उसे ससुराल बुलाया गया। अनिल जब ससुराल गया तो उसे बोला गया कि पनागर थाने आ जाओ। अनिल चौधरी पत्नी के बुलाने पर जब पनागर थाने पहुँचता हैं तो ससुराल वाले तलाक देने का दबाव बनाते हैं। आरोप हैं कि अनिल जब इस पर आपत्ति करता हैं तो उसे थाने के अंदर ले जाकर जमकर मारपीट की जाती हैं।
आरोप यह भी हैं कि पुलिसकर्मियों के द्वारा मारपीट करने से वह दो घंटे तक बेहोश पड़ा रहा। जानकारी जब अनिल के छोटे भाई को लगती है तो वह भी पनागर थाने पहुंचता है जहां उसे पुलिसकर्मी कहते हैं कि ऑटो लाकर अपने भाई को अस्पताल ले जाओ। अनिल के भाई के पूछने पर भी उसे यह नहीं बताया गया कि आखिर उसके भाई के हालात ऐसे कैसे हो गई।
पुलिसकर्मियों के द्वारा मारपीट करने के आरोप को थाना प्रभारी ने सिरे से नकार दिया हैं। थाना प्रभारी का कहना हैं कि अनिल के खिलाफ उसकी पत्नी ने मारपीट करने और मानिसक रूप से प्रताड़ित करने की शिकायत दर्ज करवाई थी। थाना प्रभारी के मुताबिक वह स्वयं ही थाने आया था। उसके साथ किसी भी प्रकार की मारपीट नही की गई हैं उसका मेडिकल भी करवाया गया हैं।