जबलपुरमध्य प्रदेश
पनागर में कुल्हाड़ी से वार कर खोल दिया सिर : 200 रुपए ना देने पर आरोपी ने दिया वारदात को अंजाम, पीडि़त अस्पताल में भर्ती

जबलपुर, यशभारत। पनागर के बडख़ेरा में 200 रुपये के लिए मना करना एक युवक को उस वक्त भारी पड़ गया जब आक्रोशित बदमाश ने कुल्हाड़ी से सिर में दनादन वार कर युवक को बुरी तरह जख्मी कर दिया और मौके से फरार हो गया। पुलिस ने पीडि़त की शिकायत पर मामला दर्ज कर, जांच में लिया है।
जानकारी अनुसार पुलिस ने बताया कि धनश्याम कडेरे 38 वर्ष निवासी बडखेरा ने रिपेार्ट दर्जकरायी कि वह गुटका लेने जा रहा था तभी तम्मा गडारी मिला और उससे 200 रूपये मांगने लगा । उसने रूपये देने से मना किया तो गालीगलौज करने लगा और विरोध करने पर दौड़कर अपने घर से कुल्हाड़ी लेकर आ गया और दनादन कुल्हाडी से 2 बार हमला कर सिर जख्मी कर दिया।