जबलपुरमध्य प्रदेशराज्य
पनागर जनपद पंचायत अध्यक्ष पद पर शैलेंद्र पटेल की जीत तय

जबलपुर यश भारत। जनपद पंचायत अध्यक्ष पद को लेकर दूसरे दिन आज शहपुरा पनागर कुंडम जनपद पंचायतों के लिए चुनाव होना है। जिसमें सबसे पहले परिणाम पनागर जनपद से सामने आ रहे हैं यहां से शैलेंद्र पटेल की जीत तय मानी जा रही है जो कि भाजपा समर्थित है। उम्मीद की जा रही है कि यहां निर्विरोध ही उनका निर्वाचन संपन्न होगा।







